您的当前位置:首页 >वृश्चिक राशि >87 साल की पत्नी, 47 साल का पति, चर्चा में है ये कपल 正文

87 साल की पत्नी, 47 साल का पति, चर्चा में है ये कपल

时间:2023-11-30 16:11:02 来源:网络整理编辑:वृश्चिक राशि

核心提示

एक कपल अपनीउम्र के अंतर के कारण काफी चर्चा में है. कपल के बीच 40 साल का उम्र का अंतर है. एडना की उम्

एक कपल अपनीउम्र के अंतर के कारण काफी चर्चा में है. कपल के बीच 40 साल का उम्र का अंतर है. एडना की उम्र 87 साल है. वहीं उनके पति साइमन मार्टिन 47 साल के हैं.एडना की मुलाकात साइमन से एक कॉन्‍सर्ट में हुई थी. पहली बार दोनों ने एक दूसरे को देखा और प्‍यार हो गया. कपल ब्रिटेन के वेस्‍टन-सुपर-मेयर (Weston-Super-Mare) का रहने वाला है. एडना इंजीनियर पद से रिटायर्ड हो चुकी हैं. वहीं साइमन ऑर्गन प्लेयर रह चुके हैं.उम्र में बड़ेअंतर होने के बावजूद कपल दुनिया की परवाह नहीं करतेहैं. दोनों साथ में हाथ पकड़कर पब्लिकली चलते हैं. हाल में कपल ने अपनी 17वीं शादी की सालगिरह एक रेस्‍टोरेंट में मनाई.रेस्‍टोरेंट में दोनों ने एक दूसरे को रोमांटिंक गिफ्ट दिए. एडना ने साइमन को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया,सालकीपत्नीसालकापतिचर्चामेंहैयेकपल वहीं एडना को रिटर्न-गिफ्ट में इयररिंग्‍स मिले.साइमन ने कहा कि हम पब्लिकली भी जब एक दूसरे के प्रति अपना प्‍यार दिखाते हैं तो यह दूसरे लोगों के लिए नहीं होता है. बल्कि, यह हमारे खुद के लिए होता है.'डेलीस्‍टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल एक दूसरे को प्‍यार दिखाने में पीछे नहीं रहता है. साइमन कहते हैं- हम दोनों साथ में एक दूसरे के साथ घूमने जाते हैं. हमने कई ऐसे कपल्‍स को प्रभावित किया है, जिनके बीच उम्र का एक बड़ा अंतर है.कपल का मानना है कि उनकी वजह से कई अन्य कपल प्रभावित हुए और उन्‍होंने शादी भी की. कपल ने कहा किउनके दोस्‍त और परिचित भी उनके इस रिश्‍ते से काफी खुश हैं. साइमन ने कहा कि जोलोग हमें अजीब तरह से देखते हैं या कमेंट करते हैं, हम ऐसे लोगों को इग्‍नोर कर देते हैं.साइमन ने आगे बताया कि प्‍यार तो प्‍यार होता है, उम्र दिमाग की मनोदशा है. एडना ने बताया कि हम एक दूसरे के लिए कई छोटी-छोटी ऐसी चीजें करते रहते हैं, जिससे हमारी रिलेशनशिप जीवंत रहे. गौर करने वाली बात यह है कि एडना के जो नाती और नातिन हैं उनकी उम्र साइमन से भी ज्‍यादा है. एडना के एक बेटे की ही उम्र 57 सालहै.साइमन पहले बर्मिंघम (ब्रिटेन) में रहते थे. लेकिन बाद में कपल ने साथ रहना शुरू कर दिया. एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच लॉन्‍ग डिस्‍टैंस रिलेशनशिप भी रही.लेकिन चंद सप्‍ताह के बाद दोनों साथ रहने लगे. एडना केपरिवार ने हमेशा से सपोर्ट किया. दोनों ने 8 जुलाई 2005 को शादी की थी.एडना ने बताया कि जो भी लोग उनके आस-पास रहते हैं उनका मिजाज काफी फ्रेंडली है. स्‍वाभाव भी बेहद गर्मजोशी से भरा हुआ है. वे हमें देखकर जज नहीं करते हैं.