您的当前位置:首页 >टुडे न्यूज़ >Preity Zinta Twins: प्रीति जिंटा से पहले सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं ये सेलेब्स, आमिर-शाहरुख का नाम शामिल 正文

Preity Zinta Twins: प्रीति जिंटा से पहले सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं ये सेलेब्स, आमिर-शाहरुख का नाम शामिल

时间:2023-11-30 15:14:10 来源:网络整理编辑:टुडे न्यूज़

核心提示

बधाई हो! बॉलीवुड डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं. सरोगेसी के ज

बधाई हो! बॉलीवुड डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं. सरोगेसी के जरिये प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के मां-बाप बन गये हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के साथ गुड न्यूजशेयर करते हुए कपल ने बच्चों का नाम भी बता दिया है. प्रीति और गुडइनफ ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. प्रीति और गुडइनफ का घर तो बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा है.आइये अब जानते हैं कि उनसे पहले बॉलीवुड के वो कौन से सेलेब्स हैं,प्रीतिजिंटासेपहलेसरोगेसीसेपैरेंट्सबनेहैंयेसेलेब्सआमिरशाहरुखकानामशामिल जिन्होंने सरोगेसी के जरिये बच्चों को जन्म दिया है.2020 में शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा ने भी सेरोगेसी की मदद से एक बेटी को जन्म दिया था. शिल्पा और राज ने छोटी सी बच्ची का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा था.बॉलीवुड किंग खान और गौरी खान भी उन सेलेब्स में से हैं, जिन्होंने सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स का बनने का फैसला लिया. 2013 में शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम खान का जन्म सेरोगेसी से ही हुआ था.आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव का बेटा आजाद राव खान भी सेरोगेसी के जरिये ही हुआ था. आमिर और किरण दोनों ही अकसर बेटे आजाद के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है.टेलीविजन सीरियल क्वीन ने भी 2019 में सेरोगेसी की मदद से बेटे रवि कपूर का घर में वेलकम किया था. एकता कपूर अकसर सोशल मीडिया पर बेटे के साथ फोटो भी शेयर करती रहती हैं.बहन से पहले तुषार कपूर ने बिना शादी किये बच्चे की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया और 2017 में सेरोगेसी के जरिये बेटे लक्ष्य के पिता बन गये. हाल ही में तुषार ने बेटे के साथ पूजा करते हुए फोटो भी शेयर की थी.सेरोगेसी पेरेंट्स की लिस्ट में करण जौहर का नाम भी आता है. करण के दोनों बच्चे यश और रूही सेरोगेसी के जरिये ही हुई थी. करण को कई बार इंटरव्यू में अपने बच्चों का जिक्र करते भी देखा गया है.अब देखते हैं कि आने वाले वक्त में कौन-कौन से सेलेब्स इन स्टार्स से मोटिवेट होकर सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बनने का फैसला लेते हैं.