您的当前位置:首页 >आज का तुला राशिफल >ट्रिपल तलाक: शबाना आजमी बोलीं, ये बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत 正文

ट्रिपल तलाक: शबाना आजमी बोलीं, ये बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत

时间:2023-11-30 16:21:31 来源:网络整理编辑:आज का तुला राशिफल

核心提示

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया ह

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्रिटी भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहनीय कदम बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कहा कि यह फैसला देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है. शबाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं. यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है,ट्रिपलतलाकशबानाआजमीबोलींयेबहादुरमुस्लिममहिलाओंकीजीत जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर 3:2 के बहुमत से फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय की तीन तलाक की परंपरा असंवैधानिक, एकतरफा और इस्लाम का हिस्सा नहीं है.I welcome the Supreme Court judgement on instant Triple Talaq. Its a victory 4 brave Muslim women who hve waged battle against it for yearsशबाना एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक सोशल वर्कर भी हैं और वह बाल विकास, एड्स और न्याय दिलाने के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने कई नाटकों में सांप्रदायिकता के खिलाफ भी आवाज उठाई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से तीन तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि हम सिर्फ तीन तलाक पर फैसला सुनाएंगे. इस याचिका के बाद से ही देश में तीन तलाक को खत्म करने की मूहीम चल रही थी.