您的当前位置:首页 >धनतेरस शुभ मुहूर्त >पटना: स्कूली बच्चों के बीच 'नेलमैन' का आतंक, छह बच्चों को बनाया शिकार 正文

पटना: स्कूली बच्चों के बीच 'नेलमैन' का आतंक, छह बच्चों को बनाया शिकार

时间:2023-11-30 16:17:06 来源:网络整理编辑:धनतेरस शुभ मुहूर्त

核心提示

पटना में इनदिनों स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच 'नेलमैन' को लेकर दहशत है. शुक्रवार से अब तक छह बच्चे

पटना में इनदिनों स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच 'नेलमैन' को लेकर दहशत है. शुक्रवार से अब तक छह बच्चे इसका शिकार हो चुके हैं. चश्मदीदों के अनुसार छोटे बच्चों को अकेला पाकर एक शख्स उन्हें अपने पैने नाखूनों से खरोंच डालता है. पीड़ित बच्चों ने बताया कि वह शख्स पूरी तरह काले कपड़ों में ढका रहता है. उसकी उम्र तकरीबन 20 साल बताई जा रही है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला चार साल का रोहित कुमार 'नेलमैन' का शिकार तब हुआ जब वह स्कूल से अपने घर लौट रहा था. यह घटना बेलवारगंज में घटी. रोहित के गले,पटनास्कूलीबच्चोंकेबीचनेलमैनकाआतंकछहबच्चोंकोबनायाशिकार हाथ और चेहरे पर गहरे खरोंच पड़ गए. दूसरे दिन इसी स्कूल के विकास कुमार के साथ भी ऐसी ही घटना घटी जब वह दुकान जा रहा था. हमलावर ने पीछे से उसके गले को दबोचा और उसे थप्पड़ मारे. हमले के वक्त विकास का दोस्त उमानंद चौधरी उसके साथ था. उमानंद के शोर मचाते ही नेलमेन भाग खड़ा हुआ. आलमगंज पुलिस स्टेशन में स्कूल की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया. शुरुआत में पुलिस ने मामले को हल्के में लिया. लेकिन ऐसी ही घटनाओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से हमालवर की तलाश शुरू कर दी है.पुलिस की मानें, तो यह किसी मानसिक तौर पर बीमार शख्स की हरकत है.