您的当前位置:首页 >आईपीएल 2023 का शेड्यूल >UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने ड्रग इंस्पेक्टर, साइंटिस्ट 'बी' समेत इन पदों पर मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स 正文

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने ड्रग इंस्पेक्टर, साइंटिस्ट 'बी' समेत इन पदों पर मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स

时间:2023-11-30 16:05:08 来源:网络整理编辑:आईपीएल 2023 का शेड्यूल

核心提示

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट बी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर,यूपीएससीनेड्रगइंस्पेक्टरसाइंटिस्टबीसमेतइनपदोंपरमांगेआवेदनदेखेंडिटेल्स असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट बी समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर, 2022 तक है.यूपीएससी भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 62 रिक्तियां भरी जाएंगी. सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.पोस्ट वाइज पात्रता, योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें जिसमें पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा पे-लेवल भी देख सकते हैं.उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा. केवल नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.योग्य आवेदकों को सरकारी नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू या भर्ती परीक्षा या भर्ती परीक्षा के बाद इंटरव्यू हो सकता है. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा जिसमें क्वालीफाई होने के लिए यूआर / ईडब्ल्यूएस -50 अंक, ओबीसी -45 अंक, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी -40 प्राप्त करने होंगे.